पाटलिपुत्र प्रगति के इनर व्हील क्लब में नए सत्र की शुरुआत
पाटलिपुत्र प्रगति के इनर व्हील क्लब ने अपने नए सत्र की शुरुआत की।जिसमे दीपिका गांधी को अध्यक्ष बनाने की अपील की गयी . साथ ही साथ उनकी कार्यकारी टीम (वाणी अग्रवाल सचिव, दीपा बांका कोषाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सेवा आयोजक कंचन झुनझुनवाला और सुगंधा सिंह , संपादक) का परिचय भी सदस्यों को दिया गया । क्लब से जुड़ने वाले नए सदस्यों का भी स्वागत किया गया.
इस वर्ष की थीम “कदम आगे बढ़ाओ और उदाहरण पेश करो” को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. जिसका उद्देश्य क्लब के विजन और प्रभाव को बढ़ावा देना है। सत्र में विभिन्न आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की और अपने सदस्यों को सेवा में शामिल होने, स्थानीय समुदायों और उससे परे सामजिक कार्यों में भी योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया.