राज्य के छात्र छात्राओं का जत्था त्रिपुरा रवाना
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे भारत सरकार की योजना “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम है । गत माह इस कार्यक्रम के तहत त्रिपुरा राज्य के छात्र छात्राओं ने राजधानी पटना एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया था । पटना विमेंस कॉलेज इस कार्यक्रम का नोडल संस्थान है।अपने भ्रमण के दौरान त्रिपुरा राज्य के छात्र छात्राओं ने राज्य के ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण किया और यहाँ की सांस्कृतिक विरासत से अवगत हुए। इसी क्रम में राज्य के विद्यालयों व् महाविद्यालयों के चुने हुए छात्र छात्राएं त्रिपुरा राज्य का भ्रमण करेंगी व् वहां के सांस्कृतिक व् ऐतिहासिक विरासत से रूबरू होंगे । ये कार्यक्रम 26 से 30 नवंबर, 2022 तक है। राज्य के विभिन्न संस्थानो के छात्र,पटना वुमेंस कॉलेज के छात्राओं के साथ त्रिपुरा राज्य और त्रिपुरा विश्वविद्यालय, अगरतला का दौरा करेंगे।
AKAM – EBSB योजना के तहत 26 से 30 नवंबर, 2022 तक त्रिपुरा का दौरा करने वाली बिहार की टीम को पटना वुमेंस कॉलेज से, जो की इस योजना का नोडल भी है, प्राचार्य सिस्टर डॉ एम् रश्मि ए सी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।